आज के समय में क्रिप्टो करेंसी में वहुत से लोग निवेश करना कहते है लेकिन उनको पता नहीं है की बस्ट Top 5 cryptocurrencies for India 2025 कौन ही है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेस्ट क्रिप्टोकोर्रेंसी के वारे में बतायेगे जिसमे आपको कम से कम निवेश में एक अच्छा रिस्क फ्री रिटर्न पा सकते है
आज के समय में जो युवा है वो क्रिप्टो की तरफ ज्यादा आकर्षक हो रहा और वहुत से लोग जो इंवेस्टमनेट करते है वो भी जो नई इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन को देख रहे है तो उनके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है लेकिन इसके लिए बेस्ट और टॉप कॉइन में निवेश करने पर ही आपको फायदा होगा
Top 5 Cryptocurrency For investment in India
अभी अगर आप मार्किट में क्रिप्टो करेंसी सर्च करेंगे इन्वेस्टमेंट के लिए तो आपको कई तरह की कॉइन मिल जाते है लेकिन फिर समझ नहीं आता है की कौन से कॉइन में निवेश करना चाहिए क्योकि टोटल 24000 से भी अधिक कॉइन है तो इसमें से हर एक कोई में आप निवेश नहीं कर सकते है इसके लिए कुछ सिलेक्टेड और बेस्ट कॉइन होते है जो फ्यूचर में एक अच्छा रिटर्न दे सकते है तो ऐसे ही कुछ बेस्ट कॉइन हमने आपको नीचे बताये है
इनमे से किसी भी एक कॉइन को आप सेलेक्ट करके उसके बारे में और रिसर्च करके और आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते है
बिटकॉइन (Bitcoin – BTC)
अपने जब भी क्रिप्टो के वारे में सुना होगा वहा अपने बिटकॉइन (Bitcoin – BTC) के वारे में तो जरूर सुना होगा यह एक कॉइन है यह दुनिया पहला कॉइन है जिसकी वजह से यह कफी ज्यादा पॉपुलर कॉइन है इसमें सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट है और लोग भी इसमें ज्यादा निवेश करते है क्योकि यह कोइन स्टेबल कॉइन की कैटेगरी में आता है
जिसकी वजह से निवेशकों की यह एक पहली पसंद है और लोंगटर्म में यह एक अच्छा रिटर्न दे सकता है इस कॉइन को क्रिप्टो की दुनिया का डिजिटल गोल्ड भी कहा जाता है इसके अलावा यह एक वहुत ही महंगा कॉइन है अभी के समय में इस कॉइन की कीमत 92 लाख के करीब है और यह लगातार बढ़ते ही जा रहा है
इन्वेस्टमेंट के फायदे और जोखिम
बिटकॉइन आज भी सबसे भरोसेमंद क्रिप्टो एसेट माना जाता है। इसकी कुल सप्लाई केवल 21 मिलियन कॉइन तक सीमित है, जिसकी वजह से इसकी डिमांड और वैल्यू दोनों समय के साथ बढ़ती जा रही हैं।
हालाँकि, इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव (Volatility) बहुत अधिक होता है, क्योकि इसमें वहुत ज्यादा खरीदी और ट्रेडिंग होती है इस कारण से इसमें निवेश भी थोड़ा रिस्की है
एथेरियम (Ethereum – ETH)
बिटकॉइन के बाद जो स्टेबल कॉइन है उसका नाम अत है एथेरियम यह भी एक वहुत ही दमदार कॉइन है यह एक तरह का कॉइन नहीं है बल्कि web 3 के लिए और nft की लिए यह एक प्लेटफार्म भी है इस कॉइन का प्राइस भी बढ़ता जा रहा है और यह भी निवेशकों की पसंद है इस कॉइन में आपको थोड़ी ज्यादा गैस फी देनी पड़ी है लेकिन यह वहुत ही अच्छा कॉइन है इसको भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है
Web3 और DeFi में भूमिका
Ethereum प्लेटफ़ॉर्म पर हज़ारों DApps (Decentralized Applications) और DeFi प्रोजेक्ट्स बने हैं। यह Web3.0 का आधार माना जाता है।
सोलाना (Solana – SOL)
यह कॉइन की भी डिमांड अभी कुछ समय से बढ़ती जा रही है क्योकि इसमें easy और quick ट्रांजेक्शन कर सकते है जिसकी वजह से यह कॉइन ट्रांजेक्शन के लिए काफी अच्छा कोइन है इस कारण से इस कोइन की भी कीमत बढ़ती जा रही है क्योकि इसमें वहुत ही कम गैस फी होती है तो यह कॉइन में भी आप निवेश कर सकते है यह भी एक अच्छी चॉइस हो सकती है
तेज़ लेनदेन और कम गैस फी
Solana प्रति सेकंड 65,000 ट्रांजेक्शन तक प्रोसेस कर सकता है, जो इसे Ethereum से कहीं अधिक तेज़ बनाता है। इसी कारण है कि कई गेमिंग और NFT प्रोजेक्ट्स इस प्लेटफ़ॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं। जिससे इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है लोग भी इसमें आ रहे है
कार्डानो (Cardano – ADA
यह कॉइन भी आप अपनी लिट् में शामिल कर सकते है हो सकता है आने वाले समय में यह भी एक अच्छा कॉइन बन जाये क्योकि आज के समय में इसमें जो ट्रेडिंग वॉल्यूम है वह भी वहुत जायदा है जिसकी वजह से इसकी भी valuevation बढ़ती जा रही है
कार्डानो (ADA) Enviroment Friendly
इस कोइन की सबसे अच्छी बात यह यही की यह कॉइन Enviroment Friendly है यह वहुत ही कम बिजली का इस्तमाल करता है जिसके करना से इसको co-Friendly Cryptocurrency कहा जाता है जिसके इसके बढ़ने के काफी ज्यादा चांस है
पोल्काडॉट (Polkadot – DOT)
यह कॉइन भी एक अच्छा कॉइन है जिसकी डिमांड बढ़ती जा रही है क्योकि यह कॉइन भी लोगो की पसंद बनती जा रही है इसमें भी ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ती जा रही है जिससे फ्यूचर में यह भी एक अच्छा मूव दे सकता है इसलिए यह भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है
पोल्काडॉट (DOT) – इंटरऑपरेबिलिटी का Solution
जैसे आज के टाइम पर जितने भी क्रिप्टो कॉइन है अलग अलग नेटवर्क चैन पर काम करते है जिसमे से ये कॉइन सभी multiple कनेक्टिविटी का ऑप्शन देता है जिसकी वजह से यह कॉइन सभी नेटवर्क में इंटरकनेक्ट हो सकता है इस कॉइन की यह सबसे बड़ी खास बात है इस करना से इस कॉइन से तुरंत और किसी भी चैन में ट्रांजेक्शन किया जा सकता है इस कारण से जो भी क्रिप्टो कम्पनिया है वो भी इसको ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल कर रही है जिससे भविष्य में इसके बढ़ने के भी चांसेस है
निष्कर्ष
तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको डिटेल में जानकारी दी है इसमें आप अपने हिसाब से कोई भी कॉइन को सेलेक्ट कर सकते है लेकिन आप अपनी खुद से रिसर्च जरूर कर ले क्योकि यह सभी कॉइन हमने अपनी refrance के हिसाब से दिए है तो आप अपनी रिसर्च करे तभी किसी भी कॉइन में निवेश कर
और आने वाले समय में क्रिप्टो ही एक फ्यूचर है जो बड़े बड़े लोग कह रहे है क्रिप्टो में अभी वहुत opportunity है तो आपको हमेसा अपडेटेड रहना चाहिए इसके और आपको अपने इन्वेस्टमेंट को समय समय पर ट्रैक करना चाहिए