Online Trading App कैसे इस्तेमाल करें, पूरा आसान गाइड

आज के समय में ट्रेडिंग के वारे में डिटेल में चर्चा करते है तो आज के सभी के समय में सभी लोग ट्रेडिंग के वारे में चर्चा करते है लेकिन वहुत से लोग होते है जुन्हे ट्रेडिंग ऐप का इस्तमाल करना नहीं आता है अगर आपको भी पता नहीं है की ट्रेडिंग ऐप कैसे इस्तमाल करे क्या फीचर्स होते है तो चलो डिटेल में जानते है

आज के समय में मार्किट में तरह तरह के ट्रडिंग ऐप्स आते है लेकिन लेकिन उनको इस्तमाल कैसे करते है इसमें वहुत ज्यादा परेशानी होती है तो हम आपको इसका एक डिटेल्ड व्यू देने वाले है

ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप जैसे जो स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग होती है हम आपको उसके वारे में बतायेगे की जो ट्रेडिंग ऐप है उनको कैसे इस्तमाल किया जाता है क्योकि ट्रेडिंग ऐप में आपको वहुत एडवांस और बिगनर्स फीचर्स भी मिलते है लेकिन उनको इस्तमाल करना वहुत ही हेडेक का काम होता है

Online Trading App क्या होती है?

Online Trading App की बात करे तो ये ऐप्स ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन होते है जिनका इस्तमाल करके आप स्टॉक ट्रेडिंग क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकते है और पर आप इनसे इंवेस्टमनेट भी कर सकते है जैसे किसी म्यूच्यूअल फण्ड में आपको पैसे इन्वेस्ट करने है तो आप इनका इस्तमाल करके कर सकते है

भारत में सबसे Popular Online Trading Apps

अभी के समय में इंडिया में वहुत से ट्रेडिंग ऐप है जिसमे से कुछ तो वहुत पॉपुलर है तो जो भी मोस्ट पॉपुलर ऐप है जिनका इस्तमाल लोग करते है और उनकी सर्विस भी अच्छी है तो हम उनके वारे में बात करेंगे

ऐप का नामविशेषता
Zerodha Kiteभारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी है आसान इंटरफेस
Growwशेयर + म्यूचुअल फंड दोनों में Investment की सुविधा
Upstox₹100 से investment की शुरुआत, Low Charges
Angel OneBeginners के लिए बेहतर
ICICI Directबैंक लिंक्ड ट्रेडिंग, सुरक्षित और विश्वसनीय

तो ये कुछ ऐप्स है जिनको इंडिया में ज्यादातर इस्तमाल किया जाता है

अकाउंट कैसे बनाएं (Demat + Trading Account)

आप आपको जो भी ट्रेडिंग ऐप पसंद से तो आप उसको चुन सकते है फिर इसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा यह प्रोसेस वहुत आसान है पहले के समय में ये अकाउंट ओपन करना वहुत ही कठिन होता था लेकिन आज के समय में अब सारा प्रोसेस ऑनलाइन हो गया है 5 मिनट में आप अपना अकाउंट खोल सकते है इसके लिए आपको कुछ ज्यादा परेशान होने की जरूरत भी नहीं है

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से अकॉउंट को लॉगिन करना है फिर otp डाल कर अकाउंट को वेरीफाई करना है इसके बाद अब आपको अपनी kyc को कम्प्लीट करना होगा इसके लिए आपको सिम्पल सा अपना आधार कार्ड और पेन कर से डिजिटल kyc करना होगा

kyc का सारा प्रोसेस ऑनलाइन है तो आपको स्टार्ट kyc पर क्लिक करके अपनी डिटेल को भरते जाना है फिर आपका फोटो कैप्चर होगा और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा तो इस प्रकार से अब आपकी kyc कम्प्लीट हो जाता है

kyc कम्प्लीट होने के 1 से 2 दिन में आपका अकाउंट खुल जयेगा और फिर आप अपने अकाउंट से ट्रडिंग या फिर इन्वेस्टिंग कर सकते है

पैसे जमा कैसे करें (Add Funds)

अकाउंट ओपन होने के बाद अब आपको अगर इन्वेस्टिंग या फिर ट्रडिंग करना है तो फिर आपको इसके लिए अपने अकाउंट में पैसे ऐड करने होंगे इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करके Add Fund के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है

पैसे जमा करने के लिए आप UPI या फिर Net बैंकिंग से या फिर कार्ड से भी पैसे add कर सकते है आज के समय में UPI ही एक बेस्ट ऑप्शन है तो अब आप अपने अकॉउंट में जितने भी पैसे जमा करना चाहते है उनको दर्ज करे फिर इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर दे फिर इसके बाद आपको अपने किसी भी upI ऐप (PhonePe, Paytm, Google Pay आदि) से पेमेंट कर देना है तो इस प्रकार से आप अपने अकाउंट में फण्ड ऐड कर सकते है

अब शेयर कैसे खरीदें?

अब शेयर को ख़रीदने के लिए आपको सबसे पहले जिस भी कम्पनी का शेयर खरीदना है उसको सेलेक्ट कर लेना है और फिर उसको खरीद सकते है तो आपको इसमें अपने शेयर्स की संख्या को दर्ज कर देना है जितना भी शेयर आप खरीदना चाहते है

फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे की आपको शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना है या फिर ट्रेड करना है तो आपको अब डिलीवरी या फिर लॉन्ग टर्म वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और बुय आर्डर पर क्लिक कर देना है जिससे आपके अकाउंट से पाइए कट जायेगे और आपको शेयर मिल जायेगे

शेयर कैसे बेचें?

शेयर खरीदने के बाद अब आपको अगर प्रॉफिट दिखता है तो फिर आप उन शेयर को बेच कर प्रॉफिट भी कमा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट में कुछ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • Portfolio” सेक्शन में जाएं।
  • जिस शेयर को बेचना है, उसे चुनें।
  • Sell” पर क्लिक करें।
  • Quantity डालें और “Confirm” करें।

शेयर बेचने के बाद आपका पैसा अगले दिन आपके वॉलेट या बैंक में पहुँच जाएगा।

चार्ट और मार्केट ट्रेंड कैसे देखें?

अगर आप अब शेयर मार्किट में इन्वस्टिंग कर रहे है तो आप इस प्रकार से कर सकते है लेकिन अगर आप सिर्फ ट्रडिंग करना चाहते है तो फिर आपको इसके लिए चार्ट पड़ना होगा और मार्किट में बेसिक्स और फंडामेंटल्स को पढ़ना होगा इसके लिए आपको चार्ट रीडिंग आना चाहिए

आपको ये चीज़ें सीखनी चाहिए:

  • Candlestick Chart कैसे पढ़ें
  • Support और Resistance क्या होते हैं
  • Volume क्या दिखाता है
  • Moving Average, RSI जैसे टूल्स कैसे काम करते हैं

शुरुआत में आपके पास इतनी बेसिक जानकारी होना काफी जरूरी है जिससे आपको ट्रेडिंग करना आ जायेगा

ट्रेडिंग के प्रकार (Types of Trading in App)

अगर हम आज के समय में ट्रेडिंग की बात करे तो ट्रेडिंग भी कई प्रकार की होती है जो कुछ इस प्रकार से है

ट्रेडिंग टाइपमतलब
Intraday Tradingएक ही दिन में खरीद-बेचकर मुनाफा कमाना
Delivery Tradingशेयर खरीदकर लंबे समय तक रखना
F&O (Futures & Options)एडवांस ट्रेडिंग, अनुभव वालों के लिए
Swing Tradingकुछ दिनों के लिए शेयर होल्ड करना

लेकिन अगर आप एक बिगनर्स ट्रेडर है और आप शुरु की कर रहे है तो फिर आपको Delivery Trading से शुरआत करना चाहिए

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की ऑनलाइन ट्रेडिंग से आप क्या क्या कर सकते है आप ट्रेडिंग ऐप से इंवेटमेंट भी कर सकते है जैसे म्यूच्यूअल फण्ड में या फिर ETF में तो हमने आपको जो मैनली काम था उसके वारे में बता दिया है की ऑनलाइन ट्रेडिंग से आप क्या कर सकते है लेकिन फिर भी अगर आपको कोई और क्वेश्चन हो तो आप हमें कमेंट जरूर कर सकते है

Leave a Comment