अगर आप भी जानना चाहते है की क्या 100 रूपए क्रिप्टो में निवेश कर सकते है या नहीं तो फिर इसका जबाब मै आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु और आप इसमें कैसे निवेश कर सकते है कौन कौन से निवेश के तरिके है उनके वारे में भी डिटेल में बताने वाले है
क्या मैं 100 रुपये में क्रिप्टो खरीद सकता हूँ? तो इसका जबाब है हाँ आज के समय में आप क्रिप्टो में वहुत ही कम पैसे से निवेश कर सकते है क्योकि आज के समय में वहुत से ऐसे प्लेटफार्म बन गए है जिससे आप निवेश कर सकते है लेकिन कैसे होगा तो इसको जानने के लिए आपको डिटेल में जानना होगा
100 रूपए में क्रप्टो में निवेश कैसे करे
अगर आप भी केवल 100 रूपए से क्रिप्टो में निवेश करके देखना चाहते है या फिर आप शुरुआत करना चाहते है तो आप कर सकते है इसके लिए आज के समय में वहुत से इसे प्लेटफार्म है जहा पर जाकर आप निवेश कर सकते है तो चलो कुछ ऐसे ही प्लेटफार्म के वारे में जानते है
WazirX
अगर आप इंडिया में केवल 100 रूपए से crypto खरीदना चाहते है तो फिर ये प्लेटफार्म काफी अच्छा है क्योकि इस प्लेटफार्म में आप इंडिया में upi से भी पेमेंट करके खरीद सकते है यह एक वहुत ही बड़ा एक्सचेंज है
CoinDCX
इसके अलावा आप और दुसरे ऐप का भी इस्तमाल कर सकते है इसमें से आप CoinDCX है इसमें भी आपको कई तरह के फीचर्स मिलते है इस प्लेटफार्म में आपको कम से कम रूपए से निवेश कर सकते है जैसे 100 रूपए से भी कर सकते हैऔर यह प्लेटफार्म भी इंडिया में रजिस्टर है जिस कारण से इसमें आपका जो भी इन्वेस्टमेंट है वो सेफ है
ऐसे ही और भी कुछ प्लेटफार्म है जिनमे आप 100 रूपए से भी निवेश कर सकते है जैसे Binance और ZebPay भी अच्छे प्लेटफार्म है जिसमे से आप निवेश कर सकते है और आप इंडियन रूपए में भी डायरेक्ट ट्रांजेक्शन कर सकते है
Step by Step की 100 रूपए से क्रिप्टो कैसे ख़रीदे
100 रूपए से क्रिप्टो में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले एक प्लेटफार्म में अकाउंट ओपन करना होगा इसके लिए आपको अपनी kyc को कम्पलीट करने के बाद अपने अकाउंट को ओपन करना होगा
- फिर इसके बाद आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते है इसमें से आपको buy crypto के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- फिर इसके बाद अब आपको सेलेक्ट करना होगा की आपको कॉइन में निवेश करना है और फिर
- इसके बाद आपको कॉइन को सेलेक्ट कर लेना इसके बाद आपको अब पेमेंट कर देना है
- और अब आपके क्रिप्टो वॉलेट में 100 रूपए में जितना भी कॉइन की quantity आएगी बो आपको तुरंत मिल जाएगी
- तो इस प्रकार से अब आप क्रिप्टो में निवेश कर सकते है
तो कुछ सीधा सा आसान तरीका है जिसको फॉलो करके आप सीधा 100 रूपए से क्रिप्टो में निवेश कर सकते है
100 रुपये से निवेश शुरू करने के फायदे
- अगर आप कम पैसे से सीधा निवेश करते है तो इसकी वजह से आपको काफी फायदा होगा इसमें आपको रिस्क की वहुत सम्भावना है
- अगर आप क्रिप्टो में नए है तो फिर यह आपके लिए सही क्योकि अगर आप अभी केवल सीख रहे है तो आप कम पैसे से सीख सकते है जिससे निवेश भी सीख जायगे और अगर नुकशान होता है तो फिर आपको एक छोटा से नुकशान होगा
- और अगर आप धीरे धीरे काम पैसे से निवेश करते गए तो कुछ समय के बाद धीरे धीरे आपका पोर्टफोलियो भी बन जायेगा
निवेश करते समय सावधानियाँ
- केवल भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेड करें।
- कभी भी बिना रिसर्च किए “ट्रेंडिंग” कॉइन में निवेश न करें।
- दो-स्तरीय सुरक्षा (2FA) और KYC वेरिफिकेशन ज़रूर करें।
- फेक टेलीग्राम ग्रुप्स या स्कैमर्स से बचें।
क्या इतना छोटा इन्वेस्टमेंट फायदेमंद होगा
हाँ अगर आप ऐसे ही धीरे धीरे लगातार सालो तक निवेश करते जाते है तो फिर ये फण्ड बड़ा हो जायेगा इसमें आपको जिसमे आपको कपंडिंग के कारण इसमें आपको काफी अच्छा फायदा होगा और सीखने के लिए ये कई अच्छा है क्योकि बिग्गेनेर्स के लिए इसमें आपको टेस्ट कर सकते है और सीख सकते है
अगर आप धीरे धीरे सीखते गए और आप अपनी नॉलेज को बढ़ाते गए तो हो सकता आने वाले समय में आपके पास भी एक बड़ा फण्ड क्योकि आपका इन्वेस्टमेंट भी कपंडिंग ग्रोथ के साथ धीरे धीरे बढ़ेगा और जब आपको एक अच्छी नॉलेज होगी तो फिर आप ज्यादा पैसे भी इसमें निवेश कर सकते है
निष्कर्ष
हाँ तो आप 100 रूपए से भी क्रिप्टो में निवेश कर सकते है लेकिन अगर आप ज्यादा पैसे बनाना चाहते है तो फिर आपको इसके लिए सीखना होगा और आपको इसमें और पैसे निवेश करना होगा लेकिन अगर आप आज से शुरुआत करते है तो फिर आप एक अच्छे निवेशक बन सकते है
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको इसके वारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है लेकिन अगर आप इससे रिलेटेड और कुछ भी जानना चाहते है तो फिर आप हमें कमेंट भी कर सकते है इसके अलावा आप ऐसे अपने फॅमिली में दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है