आज के समय में ट्रेडिंग करना वहुत आसान हो गया है क्योकि पहले के समय में ट्रेडिंग सिर्फ कम्प्यूटर्स में कर पाते थे लेकिन फिर अब मोबाइल ऐप्स का इस्तमाल करके आप अपने मोबाइल से भी ट्रेड कर सकते है लेकिन अगर आप बेस्ट ट्रेडिंग ऐप को सर्च कर रहे है जिसमे आप बिना इन्वेस्टमेंट के ट्रेडिंग कर सकते है तो चलो इसके वारे में डिटेल में जानते है
वैसे ट्रेडिंग ऐप को आप फ्री में इस्तमाल कर सकते है आपको इसके लिए कोई भी पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन अगर आप रियल मार्केट में ट्रेड करते है तो फिर आपको पैसो जरूरत पड़ती है लेकिन अब कुछ ऐसे भी ऐप्स है जिससे आप रियल मार्केट में ट्रेड कर सकते है बिना पैसे के तो चलो इसके वारे में समझते है
ट्रेडिंग ऐप क्या होता है?
ट्रेडिंग ऐप ऐसे applications होते है जिसमे आप अपने पैसे से किसी भी स्टॉक को खरीद और बेच सकते है ट्रेड कर सकते है जिसमे सारा काम एक ऐप से होता है जिसे हम ट्रेडिंग ऐप कहते है
लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है तो फिर भी आप ट्रेडिंग कर सकते है जिसे आप पेपर ट्रेड कहते है इस ट्रेडिंग में आपको कोई भी पैसे ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ती है
क्या Without Investment ट्रेडिंग सीखी जा सकती है?
इसका जबाब है हाँ क्योकि आज के समय में आप पेपर ट्रेड कर सकते है जिमसे आप सब कुछ टूल्स का इस्तमाल कर सकते है रियल मार्केट में जिसे हम पेपर ट्रेड कहते है इसमें आपको ऐप की तरफ से फ्री में कुछ पैसे दिए जाते है जो रियल मनी नहीं होती है लेकिन इससे आप सिख सकते है नए लोगो के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है
Beginners के लिए Best Trading Apps Without Investment
यहां हम आपको कुछ इस बेस्ट ट्रेडिंग ऐप्स के वारे में बताने वाले है जिसमे आप फ्री में Virtual Money से ट्रेड कर सकते है तो ये ऐप्स कुछ इस प्रकार से है
1. Zerodha Kite
यह ऐप भारत का सबसे भरोसेमंद ऐप है इस ऐप में आपको फ्री लर्निंग के लिए Zerodha Varsity नाम से एक फ्री में लर्निंग प्लेटफार्म मिल जाता है इसमें आपको ट्रेडिंग व्यू का इंटीग्रेशन मिल जाता है जिसकी मदद से आप पेपर ट्रेड भी कर सकते है और आप इसमें सभी फीचर्स का यूज़ कर सकते है जैसे की जो भी एडवांस फीचर्स आते है जैसे RSI, Moving Average जैस वहुत से इंडीकेटर्स का सपोर्ट मिल जाता है जिसका इस्तमाल आप लाइव मार्केट में कर सकते है
2. Groww App
इसके बाद हम अगर दुसरे ऐप की बात करे तो यह आता है Groww App यह ऐप भी वहुत पॉपुलर ऐप है जो भी शुरुआती लोग है यह ऐप उनको सिंपल फीचर्स देता है जिसकी वजह से आपको इसको इस्तमाल करने में कोई भी परेशानी नहीं होती है
इसके अलावा आप फेक मनी से इसमें पेपर ट्रेड भी कर सकते है इसके अलावा आपको इसमें और भी कई नए तरह के फीचर्स मिलते है जैसे की बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप इसमें आईपीओ में निवेश कर सकते है और इसका क्लीन और साफ़ इंटरफ़ेस काफी अच्छा है
3. Upstox Pro
इस एप्लीकेशन में आप जीरो इन्वेस्टमेंट के पेपर ट्रेडिंग कर सकते है और रियल मार्केट का एक्सपीरियंस ले सकते है इसमें आपको 50+ से ज्यादा फीचर्स मिलते है जिसकी वजह से आपकी ट्रेडिंग काफी स्मूथ हो जाती है
जिससे आप virtual ट्रेडिंग करते है तो फिर आपको इसमें एंट्री एग्जिट के वारे में सीख सकते है और यह लर्निंग के लिए बेस्ट है साथ में आपको कुछ फ्री मटेरियल और टुटोरिअल्स भी मिल जाता है
4. MoneyBhai by Moneycontrol
इसके बाद हम अगले ऐप की बात करे तो इसका नाम है MoneyBhai by Moneycontrol जो की Network18 Group के अंतर्गत आता है यह एक Free Virtual Trading Platform देता है जिसमे आपको कई तरह के एडवांस फीचर्स भी मिल जाता है इसकी वजह से आपको काफी अच्छा फायदा मिलता है
इसमें आपको 1 करोड़ रूपए की वैल्यू का कॅश मिलता है जिसको आप रियल मार्किट के डाटा के आधार पर यूज़ कर सकते है और आप इसमें रियल टाइम अपने पोर्टफोलियो को देख सकते है और menage कर सकते है इस ऐप को मुख्य रूप से Without Investment ट्रेडिंग के लिए बनाया गया है
इससे आप Intraday, Delivery और Futures Trading की प्रैक्टिस कर सकते हैं। जिससे आपको लगेगा ही नहीं की आप फेक मनी से ट्रेड कर रहे है आपको ऐसा ही लगेगा की आप एक रियल अकाउंट से ट्रेड कर रहे है यह एक बेस्ट प्लेटफार्म है पेपर ट्रेडिंग के लिए
5. TradingView App
TradingView एक तरह का ओपन प्लेटफार्म है इसके चार्ट को ही जो ब्रोकर कम्पनिया होती है वह यूज़ करती है क्योकि इस ऐप में आपको सभी मार्किट का चार्ट मिल जाता है यह ऐप चार्ट रीडिंग के लिए वहुत ही बेस्ट है क्योकि इसमें आपको पेपर ट्रेड करना का भी ऑप्शन मिलता है
इसमें आपको लाइव डाटा चार्ट व्यू और सभी तरह के जो भी एडवांस टूल्स होते है सभी आपको इसमें मिल जाते है साथ में आपको इसमें सबसे पड़ा फायदा यह मिल जाता है की इसमें आप अपनी खुद की स्ट्रॅटजी को टेस्ट कर सकते है और बना सके है ये फीचर वहुत ही कम ऐप में मिलता है क्योकि अगर अपने एक अच्छी स्ट्रॅटजी बना लेते है और वह अच्छे से परफॉर्म करती है तो फिर आप इससे काफी ट्रेडिंग सीख जाते है
Beginners के लिए जरूरी टिप्स
तो हमने आपको जो भी ऐप बताये है उनमे से आप किसी भी ऐप को सेलेक्ट करके उसमे अपनी आईडी को बना सकते है और अकाउंट ओपन कर सकते है फिर इसके बाद आप पेपर ट्रेड करे जिससे आपको रियल मार्केट के वारे में सीखने को मिलेगा
आपको हमेशा शुरुआत में पेपर ट्रेड से ही शुरू करना चाहिए और सीखते जाना है आपको तब तक सीखें जब तक की आप 6 से 8 महीनो तक लगातार प्रॉफिटेबल बने रहे अपने बिना कैपिटल लॉस करे
इसके बाद जो आपको यह लगने लगे की आपकी ज्यादातर ट्रेड सही होने लगी है तो आप धीरे धीरे थोड़े पैस से रियल मनी से ट्रेड करके देख सकते है लेकिन आपको सीखने के लिए पेपर ट्रेड का ही इस्तमाल करना चाहिए
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की आप कैसे बिना इन्वेस्टमेंट के फ्री में ट्रेड सीख सकते है और लाइव मार्किट में ट्रेड भी कर सकते है वहुत से ये ऐप आपको काफी अच्छी सुविधा देते है