दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट बुक्स बताने वाला हु जिसको अगर आप पढ़ते है तो फिर आपको काफी अच्छी नॉलेज मिलेगी तो चलो डिटेल में इसके वारे में जानते है
अगर आप भी इंट्राडे ट्रेडिंग करते है लेकिन अगर आप भी एक बुक की तलाश कर रहे है जो बेस्ट हो इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए जिससे आपकी ट्रेडिंग स्किल में फायदा हो तो आज के समय में वहुत सी बुक्स आती है लेकिन अगर हम बेस्ट बुक की बात करे तो ये वहुत ही कम होती है जिसमे आपको प्रॉपर नॉलेज मिले तो चलो फिर जानते है
ट्रेडिंग सीखने के लिए किताबें क्यों जरूरी हैं?
आज के समय में आपको यूट्यूब पर वहुत से फ्री और पेड कोर्स भी मिल जाते है जिनसे आप सीख सकते है लेकिन इसमें सबसे बड़ा स्कैम यह होता है की जो भी लोग ट्रेडिंग नहीं करते है उनको रियल लाइफ में ट्रेडिंग कोई भी एक्सपेरिएंस भी नहीं होता है लेकिन फिर भी वो लोग अपने कोर्स सेल करते है जिससे समझ नहीं आता है की कोन सही जानकारी दे रहा है और कौन गलत
लेकिन जब आप किताब से सीखते है ये किताब ऐसे लोगो के द्वारा लिखो जाती है जिन्होंने ट्रेडिंग से काफी ज्यादा पैसे कमाए है और उनको ट्रेडिंग के वारे में रियल डिटेल में जानकारी होती है और उन्होंने जितना भी ट्रेडिंग के वारे मे सीखा है वह अपना सारा ज्ञान और एक्सपीरियंस उसी किताब में उतार देते है
जिससे आपको काफी अच्छी चीजे वहुत बड़े ट्रेडर से सीखने से मील जाता है जिससे आप वहुत ही कम समय में एक अच्छे ट्रेडर बन सकते है
इसके अलावा आपको किताब में व्यवस्थित और गहराई से वहुत से टॉपिक मिल जाते है जैसे की
- ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
- चार्ट पैटर्न
- टेक्निकल एनालिसिस
- रिस्क मैनेजमेंट
- ट्रेडर की मनोवृत्ति (Psychology)
किताब पढ़ने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप किसी सफल ट्रेडर का अनुभव (Experience) सीधे अपने दिमाग में डाल रहे होते हैं।
Best Book for Intraday Trading in Hindi
चलो अब जानते है की आज के समय में कौन से बेस्ट बुक्स है जिससे आप इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते है
The Art of Intraday Trading
अगर आप एक नए ट्रेडर है और आप बिलकुल शुरू इ इंट्राडे ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो फिर आपको यह किताब जरूर से पढ़तां चाहिए क्योकि इस किताब के लेखकअरविंद सुभाष जिन्होंने इस किताब को हिंदी में लिखा है इस किताब से आप वहुत कुछ सीख सकते है जैसे
- Intraday Trading की मूल बातें
- Chart Reading और Indicators
- Candlestick Patterns की समझ
- Entry और Exit के सही तरीके
- Risk Management Techniques
इस किताब से आपको यह समझने में मदद मिलती है की आप स्टेप बाई स्टेप इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे और Discipline कैसे बनाये रखे
Technical Analysis Explained
इसके बाद हम दुसरे नंबर की किताब की बात करे तो यह किताब में आपको चार्ट, ट्रेंड और इंडिकट्रेस को डिटेल में दिखाता है और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आपको इन सभी टेक्निकल एनालिसिस के वारे में आना वहुत ही जरूरी है यह किताब आपको हिंदी भाषा में भी मिल जाती है जिसकी वजह से आप हिंदी में इसको बड़े आराम से पढ़ लेते है
क्या सीखेंगे:
- Moving Averages, RSI, MACD जैसे इंडिकेटर्स
- Market Trend की पहचान
- Price Patterns और Support-Resistance
- सही Entry और Exit का निर्धारण
इस किताब को अगर आप पढ़ लेते है तो फिर आपको इससे आप मार्केट को डाटा और Analysis की नजर से देखना शुरू कर देंगे
How to Make Money in Intraday Trading
भारत के वहुत ही पॉपुलर ट्रेडर अश्विनी गुज्राल ने इस किताब को लिखा है यह किताब काफी ज्यादा पॉपुलर है इसमें आपको अश्विनी गुज्राल जी के एक्सपेरिअस डायरेक्ट सीखने को मिलेगा जो उन्होंने इतने सालो में सीखा है
क्या सीखेंगे:
- Intraday Trading की मानसिकता (Mindset)
- कब Entry और Exit करें
- False Breakout से कैसे बचें
- Trend को पकड़ने के तरीके
इस किताब की सबसे अच्छी बात तो यह है की इस किताब के जो राइटर है वह खुद ही एक सफल ट्रेडर है जिसकी वजह से उन्होंने ट्रेडिंग के concept को डिटेल में बेस्ट example के साथ में समझाया है
Trading for a Living
ट्रेडिंग में चार्ट और टेक्निकल एनालिसिस ही सब कुछ नहीं होता है बल्कि मिंडसेट और Discipline वहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योकि अगर आप अब कुछ सीख भी लेते है लेकिन अगर आप Discipline नहीं है तो आप कभी भी एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर नहीं बन पाते है
यह किताब आपको मुख्य रूप से सायकोलोजी और डिसिप्लिन पर फोकस करती है क्योकि यह किताब आपको “Trader से Professional Trader” बनने में मदद करेगी।
Japanese Candlestick Charting Techniques
अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो फिर आपको Candlestick Chart के वारे में जरूर आना चाहिए क्योकि यह किताब आपको मुख्य रूपप से Candlestick Chart को किए पढ़े इसके वारे में सिखाती है
क्या सीखेंगे:
- Doji, Hammer, Engulfing, Shooting Star जैसे पैटर्न
- Candle का उपयोग करके रिवर्सल सिग्नल पहचानना
- Market Psychology और Momentum समझना
तो अगर आप सिर्फ देखर चार्ट का एनालिसिस सीखना चाहते है तो फिर आपको इस किताब को जरूर से पढ़ना चाहिए क्योकि इंट्राडे ट्रेडिंग में चार्ट पैटर्न्स भी काफी ज्यादा मायने रखते है
तो आप इस प्रकार इन किताब को पढ़ सकते है और अच्छे ट्रेडर बन सकते है लेकिन किताब को पढ़ना ही सब कुछ नहीं होता है आपको उसके वारे में प्रॉपर एक्शन लेना होगा
किताब पढ़ने के साथ कैसे करें प्रैक्टिस
अगर आप एक सफल ट्रेडर बनना चाहते है और इसके लिए किताब को पड़ते तो फिर आप किताब से जो भी सीखे सीधे उसको आपो इम्प्लीमेंट करना है
क्योकि किताब तो वहुत से लोग पढ़ते है लेकिन जो इम्प्लीमेंट होता है वह वहुत ही कम लोग करते है क्योकि इम्प्लीमेंट करने वाले कम लोग होते है
तो आप जो भी सीखे उसको चार्ट पर जरूर से प्रैक्टिस करे और डेली एक जनरल बनाये की अपने क्या सीखा और कितना इम्प्लीमेंटक किया है और क्या गलती अपने आज की है तो आपको एक जनरल जरूर से बनना चाहिए
और एक बात और आप शुरआत में वहुत ज्यादा कितबे नहीं पढ़े सिर्फ एक किताब को ख़रीदे और उसको अच्छे से पढ़े और फिर उसको रियल लाइफ में इम्प्लीमेंट करे क्योकि ऐसे वहुत से लोग होते है जो ज्यादा से ज्यादा किताबे पड़ते और उनको फिर कुछ समझ नहीं आता है और कंफ्यूज हो जाए है तो आपको सिर्फ शुरआत में 1 किताब से ही शुरू करना है
किताबें कहाँ से खरीदें?
अगर आप इन में से किसी भी किताब को पढ़ते है और उसको खरीदना चाहते है तो आप इन किताबो को ऑनलाइन जरूर खरीद सकते है नहीं तो आप अपने पास की बुक स्टोर से भी इनको खरीद सकते है
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको इंटरडे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट बुक बताई है इसमें से आप किसी भी बुक को पढ़ना स्टार्ट कर सकते है और जल्दी से जल्दी सीख सकते है